उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का हल्द्वानी में विरोध, सडक पर उतरे हजारों लोग्……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को हल्द्वानी की सड़कों पर हिंदू संगठनों के हजारों लोग उतरे। विभिन्न धर्मों और संगठनों के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की। साथ ही आक्रोश रैली में एक रहोगे तो सेफ रहोगे के नारे लगाए गए। पुलिस प्रशासन की ओर से आक्रोश रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

 

प्रदर्शनकारियों ने कमिश्नर के माध्यम से राष्ट्रपति को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा। हिंदूओं पर अत्याचार करने वाले बांग्लादेशियों पर कड़ी कारवाई की मांग की। रैली में निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, बंशीधर भगत, बेला तोलिया, अनिल डब्बू, नीरज शारदा, प्रदीप बिष्ट राजेंद्र सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट विनोद मेहरा, लखन सिंह निगतिया, राहुल जोशी समेत हजारों लोग थे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..