उत्तराखण्ड किच्छा ज़रा हटके

योजनाओं की बौछार, किच्छा शिविर में हजारों लोगों को मिला सीधा फायदा….

ख़बर शेयर करें -

किच्छा“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत सोमवार को न्याय पंचायत दरऊ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में भव्य बहुद्देशीय शिविर एवं विशेष तहसील दिवस का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, दर्जा मंत्री खतीब अहमद एवं ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है, जिसके माध्यम से चुनी हुई सरकार स्वयं जनता के द्वार तक पहुंचकर समस्याओं का समाधान कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फीले तूफान का खतरा, अलर्ट जारी….

शिविर में अधिकारियों द्वारा मौके पर ही आवेदन पंजीकृत किए गए और अनेक पात्र लाभार्थियों को तुरंत लाभान्वित किया गया। इस दौरान लाभार्थियों को चेक, टूल किट, व्हीलचेयर, महालक्ष्मी किट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

शिविर में 24 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच कर दवाइयां वितरित की गईं। कुल 2591 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया, जबकि 109 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से 63 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आवारा पशुओं के लिए बड़ी पहल, पालने वालों को हर महीने ₹12,000 सहायता….

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1535 लोगों का परीक्षण, 57 आयुष्मान कार्ड, 28 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा होम्योपैथिक, आयुर्वेद एवं यूनानी पद्धति से भी सैकड़ों मरीजों का उपचार हुआ।
राजस्व विभाग ने विरासत, निवास, जाति, आय, चरित्र सहित दर्जनों प्रमाण पत्र जारी किए। श्रम विभाग ने श्रम कार्ड बनाए और टूल किट व कंबल वितरित किए, वहीं शिक्षा विभाग ने छात्राओं को साइकिल चेक दिए।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा से सशक्तिकरण तक: बालिका दिवस पर रुद्रपुर में बेटियों की दमदार पहचान…

इस अवसर पर दर्जा मंत्री खतीब अहमद, प्रधान दरऊ गफ्फार खान, सीडीओ दिवेश शासनी, एसडीएम गौरव पांडेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी सहित अनेक विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाकर जनसरोकारों के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखाई दी।