उत्तराखण्ड ज़रा हटके

पौड़ी गढ़वाल का लैंसडौन विधान सभा का एक गाँव ऐसा है जहां नहीं चलती है संचार नेटवर्किंग सेवा……

ख़बर शेयर करें -

रिखणीखाल- जनपद पौड़ी गढ़वाल का लैंसडौन विधान सभा का एक गाँव ऐसा है,जहां संचार नेटवर्किंग के लिए किसी भी कम्पनी (जियो,एयरटेल, आइडिया, बी एस एन एल आदि) की कोई भी संचार नेटवर्किंग सेवा नहीं चलती है।ये गाँव है रिखणीखाल विकास खंड का दूरस्थ, सीमांत गाँव “नावेतल्ली “,जिसका देश,प्रदेश व जिला से सम्पर्क कटा हुआ है। ग्राम नावेतल्ली की भौगोलिक स्थिति ये है कि ये गाँव चारों तरफ से पहाडिय़ों से आच्छादित है।

 

जिस वजह से कहीं से भी नेटवर्किंग की सम्भावना नगण्य है।ये गाँव लगभग 150 मानव की आबादी वाला है।कहने को तो एक भारत संचार निगम लिमिटेड का 2 जी टावर क्वीराली में इस क्षेत्र की शोभा बढा रहा है,लेकिन ये गाँव वासियों को अपना कीमती समय व लाभ नहीं दे पाता। ये बामुश्किल महीने में 10 दिन ही चल पाता है।वह भी तब जब श्रीनगर में उप महाप्रबंधक मानवेंद्र लहरिया साहब को फोन करो।वरन् बन्द ही रहता है।ये टावर  कयी बहानेबाजी करता है,कभी कहता है पाबौ में खराब  है,कभी हल्दूखाल में तार कट गयी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

कहते हैं कि सड़क  निर्माण कार्य के चलते व्यवधान आता है,और तार कट जाती  है या जल जाती है।गाँव के लोग महिपाल सिंह रावत, दान सिंह  गुसाई, पीताम्बर रावत, बालम सिंह रावत, बालम सिंह  गुसांई, प्रभुपाल सिंह रावत आदि फोन करते करते  थक जाते हैं। फोन भी पहाड़ी पर चढकर या गाँव  से बाहर जाकर होता है। इस अभागा गाँव के अधिकांश लोग सेना,अर्द्धसैनिक बल,प्राइवेट संस्थानों आदि में बाहर सेवा करते हैं, लेकिन उनकी कुशलक्षेम नहीं मिलती।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

गाँव में फोन न लगने पर ऐसा लगता  है कि हम विदेश पहूँच गये होगें। आपातकाल स्थिति में गाँव की सबसे ऊंची चोटी,पहाड़ी का सहारा लेना पड़ता  है,वो भी 2 किलोमीटर खड़ी चढाई चढ़कर तब कहीं कटी फटी बात होती है।यदि कोई  गर्भवती, बीमार हो जाये तो सूचना  देने में कई समय बरबाद होता है।गाँव के लोग इस क्वीराली के बी एस एन एल टावर  से बहुत  दुखी व परेशान  हैं। जब इसने काम ही नहीं करना है तो उखाड़ फेंकने में क्या बुराई है। अब बात करते हैं नये लगे भारत संचार निगम लिमिटेड 4 जी टावर की,इसे लगे हुए  2-4 महीने हो गये हैं, ये पूरी तरह से स्थापित हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

तथा लोकार्पण की प्रतीक्षा कर रहा है,लेकिन अभी विभागीय अधिकारियों ने इसका लोकार्पण का फीता नहीं बांधा। अब न जाने किस  शुभ मुहूर्त का इन्तजार हो रहा है।अभी तक तो ये था कि चुनाव  हो रहे हैं, फीता काटने वाला उपलब्ध  न हो।अब तो सब तैयार बैठे हैं। बुला लीजिए किसी को भी ,गाँव वालों की इच्छा पूरी हो जायेगी। अब आखिर में गाँव वालों की इच्छा है कि शीघ्र इस नये टावर  को चालू करवा दीजिए, ताकि  उनकी संचार नेटवर्किंग मिल सके।इसे समय रहते चालू कराने में  ही जनता की भलाई होगी।