उत्तराखण्ड क्राइम

युवक रविवार से था लापता, सोमवार खेत में मिला शव….   

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड : सनसनीखेज़ खबर जनपद हरिद्वार के रुड़की से है। रुड़की शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सोमवार शाम गन्ने के खेत से एक युवक का गला रेतकर हत्या किया गया शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान आशु (20 वर्ष) पुत्र इसरार निवासी रामपुर (रुड़की) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल पुलिस की बड़ी सफलता चोरी का माल 100% बरामद, आरोपी गिरफ्तार….

जानकारी के अनुसार, आशु देहरादून में फर्नीचर कारीगर के रूप में काम करता था। रविवार को वह काम से घर लौटा था और कुछ समय परिवार के साथ बिताने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवार ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सोमवार शाम करीब छह बजे एक पेट्रोल पंप के पास गन्ने के खेत में आशु का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राजभवन नैनीताल में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का जोरदार स्वागत….

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस वारदात के कारणों और हत्यारों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई 162 ग्राम स्मैक बरामद, दो तस्कर सलाखों के पीछे….

परिजनों का कहना है कि आशु की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, जिससे हत्या का कारण समझना मुश्किल हो रहा है। इस निर्मम वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।