उत्तराखण्ड ज़रा हटके

एक-डेढ़ साल के बच्चे की दुखद मृत्यु: सीएम ने तुरंत उच्च‑स्तरीय जांच दर्शायी….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की दुखद मृत्यु को अत्यंत पीड़ादायक तथा दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार कई स्तरों पर अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से कर्तव्यों का निर्वहन लापरवाही से किया गया, जिसमें एम्बुलेंस सेवा की प्रमुख चूक भी शामिल है ।

यह भी पढ़ें 👉  मनसा देवी हादसे के बाद CM धामी ने प्रदेश के मंदिरों में प्रवेश को नियंत्रित करने के दिए निर्देश….

उन्होंने यह कहते हुए कुमाऊँ आयुक्त को तुरंत इस संवेदनशील मामले की उच्च‑स्तरीय जांच सौंपने का आदेश जारी किया कि जांच में यदि किसी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार जनता के विश्वास और जीवन की रक्षा में किसी भी कोताही को बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  26वां कारगिल विजय दिवस: हरिद्वार में शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि….

मासूम बच्चे के पिता, जो एक फौजी हैं, ने बताया कि उन्होंने ग्वालदम से लेकर बैजनाथ, बागेश्वर जिला अस्पताल तक दौड़ लगाया, लेकिन समय पर एम्बुलेंस न मिल पाने के कारण इलाज में भीषण विलंब हुआ, जिससे बच्चा समय रहते आवश्यक इलाज नहीं मिलने पर मृत्यु के घाट उतर गया यह एक सिस्टम की ‘स्याही तस्वीर’ के रूप में सामने आया है ।

स्वास्थ्य विभाग ने आनन‑फानन में एक तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसमें चिकित्सकों को क्लीन चिट दी गई, जबकि 108 एम्बुलेंस सेवा स्टाफ के खिलाफ सस्पेंशन और हटाने की सिफारिश की गई। प्रभावित स्टाफ को स्पष्टीकरण पेश करने और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है

यह भी पढ़ें 👉  सिंचाई के झगड़े ने ली जान, सैंजनी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या….