उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

धराली आपदा और बारिश के बीच कल से विधानसभा का मानसून सत्र….

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनउत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 19 अगस्त से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में शुरू होने जा रहा है। इस बार का सत्र धराली आपदा और लगातार हो रही बारिश जैसी दोहरी चुनौतियों के बीच आयोजित हो रहा है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे विधानसभा सचिवालय और सरकार की चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को मानसून सत्र की तैयारियों का जायजा लेने भराड़ीसैंण पहुंचे। हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस बल की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

चार दिवसीय इस मानसून सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बनाए हुए है, जबकि सरकार विकास और आपदा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर अपनी उपलब्धियां गिनाएगी। बारिश और आपदा के बीच होने वाले इस सत्र को लेकर जनता और राजनीतिक हलकों में खासा उत्सुकता का माहौल है।