नैनीताल – उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन नगर नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन संगीत प्रेमियों का उत्साह चरम पर नजर आया। बॉलीवुड के मशहूर गायक बी प्राक और इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने ठंड के बावजूद हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मंगलवार को हुई अव्यवस्था के बाद जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखाई दी। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच केवल अनुमति प्राप्त लोगों को ही पंडाल में प्रवेश दिया गया। अतिरिक्त पुलिस बल, बैरिकेडिंग और निगरानी के चलते कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत रेडियो जॉकी पंकज जीना की रोचक स्टोरी टेलिंग से हुई। इसके बाद शाम करीब 8:18 बजे मंच पर पहुंचे पवनदीप राजन ने अपने लोकप्रिय गीतों से माहौल को भावनाओं से भर दिया। “जो तुम न हो”, “मैं बारिश की बोली समझता नहीं था”, “आ लग जा गले”, “ले जाने तुझे कहाँ” और “तेरी मिट्टी” जैसे गीतों पर दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे।

रात करीब 10 बजे मंच संभालते हुए बी प्राक ने अपने दर्दभरे और रोमांटिक गीतों से समा बांध दिया। “दिल तोड़ के”, “जरा सा दिल में दे जगह तू”, “दिल बतमीज़”, “गर हम चले गए तो तुम पछताओगे” और “तेरी मिट्टी” जैसे सुपरहिट गानों पर पूरा पंडाल एक सुर में गुनगुनाता नजर आया।
इस भव्य संगीतमय संध्या में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित और आलोक मेहरा, विधायक सरिता आर्या, नगर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में संभाली गई। एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल समेत पुलिस टीम ने चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की। मंच संचालन हेमंत बिष्ट और नवीन पांडे ने किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते दिन की घटनाओं से सबक लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया, जिसके चलते आज पहले से अधिक संख्या में दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। वहीं, आगामी दिन मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।

