उत्तराखण्ड क्राइम रामपुर

पीड़ित महिला को न्यायालय के माध्यम से इंसाफ दिलाना पत्रकार को पड़ा भारी…..

ख़बर शेयर करें -

कुछ माफियाओं की राडार पर पत्रकार, पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाना पत्रकार को पड़ा को मेहंगा…..

पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने को लेकर अपराधियों को चुभने लगा पत्रकार….

रामनगर-रामनगर में एक पत्रकार कुछ माफियाओं की राडार पर उस समय आ गया जब पत्रकार एक पीड़ित महिला को न्यायालय के माध्यम से इंसाफ दिलाने का प्रयास कर रहा हैं अब वो पत्रकार अपराधियों को इतना चुभने लगा इनदिनों कुछ आपराधिक व्यक्तियों कई साल पुराने घटना क्रम दिखाकर फसाने का षडयंत्र रच रहे है जिसको लेकर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट पत्रकार यूनियन इकाई रामनगर अब मुखर हो गयी हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  एक-डेढ़ साल के बच्चे की दुखद मृत्यु: सीएम ने तुरंत उच्च‑स्तरीय जांच दर्शायी….

एक ज्ञापन प्रभारी निरक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी को देकर बताया कि कुछ आपराधिक व्यक्तियों और अवैध लकड़ी माफ़िया द्वारा एक सम्मानित पत्रकार को फर्जी मुकदमो में फसाने के उद्देश्य से मिथक आरोप लगा कर कोतवाली सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौपे जा रहे है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी ने चार विद्यालयों को शहीदों के नाम से नवाज़ा देशभक्ति को कक्षा में स्थान….

 

पत्रकारों ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर उक्त लोगो पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं। मो० सफी, मो० फरीद ओर कुलवंत सिंह पर वन विभाग और रामनगर कोतवाली में गम्भीर आरोपो में मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जाँच के बाद कार्यवाही की बात की हैं

यह भी पढ़ें 👉  दोस्त के घर होमवर्क के लिए कॉपी लेने निकला छात्र लापता परिजन व थाने में गुमशुदगी दर्ज….