लालकुआं – हल्दूचौड़ के दौलिया प्रगति विहार क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भट्ट और उनकी पत्नी उमा भट्ट ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों को गंभीर हालत में डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उमा भट्ट (45) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रकाश भट्ट (50) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रकाश भट्ट का आईओसी डिपो के सामने एक रेस्टोरेंट है और वे अपने हंसमुख व मिलनसार स्वभाव के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। अचानक घटी इस घटना से पूरे हल्दूचौड़ और लालकुआं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि भट्ट दंपती के दो बच्चे हैं — एक पुत्र और एक पुत्री। मां की असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल जहर सेवन के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।