उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

चोरगलिया रोड पर खतरा गहराया, पांच मीटर हिस्सा नदी में समाया….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीलगातार हो रही भारी बारिश के कारण चोरगलिया रोड की हालत और खराब होती जा रही है। बुधवार को गौला नदी की तेज धारा के चलते सड़क का लगभग पांच मीटर हिस्सा नदी में समा गया, जिससे क्षेत्र में यातायात और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  महापौर दीपक बाली ने त्रिस्तरीय पंचायत विजेताओं का नगर निगम कार्यालय में भव्य स्वागत किया….

चोरगलिया रोड को नदी से बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने 1.87 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा कार्य शुरू किया था। इस योजना के अंतर्गत नदी किनारे ब्लॉक बनाए जा रहे थे, लेकिन यह कार्य पूरा होने से पहले ही लगातार हो रही वर्षा ने कार्य में बाधा डाल दी। नदी का जलस्तर बढ़ते ही काम दो दिन से पूरी तरह ठप है।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर में लेवड़ा नदी उफान पर, इंदिरा कॉलोनी जलमग्न….

सड़क के दूसरी ओर किए जा रहे चौड़ीकरण के लिए बनाई गई सुरक्षात्मक दीवारों में भी दरारें पड़ने लगी हैं, जिससे संकट और गहरा गया है। फिलहाल सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है, लेकिन पैदल यात्री अब भी इस मार्ग का उपयोग कर रहे हैं।

लोनिवि के अधिकारियों के अनुसार पहले किए गए सीसी कार्य से फुटपाथ को सुरक्षित किया गया था, लेकिन अब वह भी धीरे-धीरे ढहने लगा है। अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने जानकारी दी कि जब तक बारिश नहीं रुकती, सुरक्षा कार्य को दोबारा शुरू नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकारें किसान विरोधी’: आनंद पांडे ने शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर दिया संदेश….