उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, दीपावली से पहले बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर शहर को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक महापौर विकास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने अपने सुझाव दिए, जिन पर कई अहम फैसले लिए गए।

लक्ष्य है कि दीपावली से पहले रुद्रपुर की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुव्यवस्थित किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य बाजार, काशीपुर बाईपास रोड, डीडी चौक, इंदिरा चौक, किच्छा बाईपास रोड, विशाल मेगा मार्ट, गल्ला मंडी और ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….

बैठक में लिए गए प्रमुख फैसले 

  • काशीपुर बाईपास और किच्छा बाईपास रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
  • शाम के समय बाजार में चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा का संचालन बंद करने का प्रस्ताव।
  • गल्ला मंडी में भारी वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध।
  • ट्रैफिक लाइटों की मरम्मत और जरूरी स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्णय।
  • हाईवे पर ई-रिक्शा के संचालन पर रोक, अलग रूट तय किए जाएंगे।
  • ठेली व्यवसायियों के लिए अलग वेंडिंग जोन की व्यवस्था और बिना पंजीकरण ठेली लगाने पर रोक।
  • नैनीताल रोड की ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
  • स्कूल बसों से होने वाले जाम पर रोकथाम के लिए परिवहन विभाग के साथ बैठक।
यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष के हंगामे के बीच सीएम धामी ने पेश किया 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट, नौ विधेयक भी रखे सदन में….

महापौर का संकल्प

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि वे खुद भी अब बाजार में वाहन लेकर नहीं जाएंगे, बल्कि पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके पैदल ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सभी लोग सहयोग नहीं करेंगे, शहर को जाम मुक्त नहीं बनाया जा सकता।

पुलिस और विभागीय अधिकारियों के सुझाव

सीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि हाईवे को ई-रिक्शा से मुक्त किया जाएगा और चौराहों पर लेफ्ट कट की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने भरोसा दिलाया कि सभी विभाग मिलकर शहर में एक मजबूत ट्रैफिक सिस्टम लागू करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनी ठकराल, व्यापारी नेता नरेन्द्र अरोरा, गुरमीत सिंह, मनोज छाबड़ा, सुरेश शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।