रुद्रपुर – भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (शिक्षक दिवस) के उपलक्ष्य में सोमवार को विकास भवन सभागार में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 72 शिक्षकों को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन महान दार्शनिक, शिक्षाविद और भारतीय संस्कृति के संवाहक थे। उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करने वाला कुम्हार है, जो छात्रों को एक बेहतर दिशा देता है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को बोझ नहीं, बल्कि मनोरंजक और जीवनोपयोगी बनाएं। साथ ही विद्यालयों में मौजूद कमियों को उच्चाधिकारियों तक पहुँचाकर समाधान कराने की बात कही।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, प्राचार्य डायट अजंता बिष्ट, संजीव बुधोरी सहित अनेक प्रधानाचार्य और शिक्षक मौजूद रहे।