उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- चुनाव कराने की मांग को लेकर एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रों ने दिया धरना……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रों ने शांतिपूर्वक धरना दिया। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं हो पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान पूर्व छात्र नेताओं ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने सरकार के चुनाव न कराने के निर्णय को लोकतंत्र विरोधी बताया। सोमवार को छात्रनेताओं ने एमबीपीजी कॉलेज के बॉस्केटबाल मैदान में टेंट लगाकर धरना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि लंबे समय से छात्रनेता चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। सरकार, विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की लापरवाही के कारण चुनाव नहीं हो पा रहे हैं। कहा कि अगर सरकार को चुनाव नहीं कराने थे तो शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले जारी रोस्टर में चुनाव की तिथी क्यों घोषित की गई है। चुनाव न कराने का निर्णय छात्र विरोधी है। अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगमोहन बगड़वाल, पूर्व उपाध्यक्ष एनडी तिवारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक शाह, पूर्व छात्रसंघ सचिव योगेंद्र सिंह आदि ने कहा कि सरकार का यह निर्णय जनविरोधी है इसका हर हाल में विरोध किया जाएगा। धरने पर हर्ष शर्मा, चंदन सिंह, अजय कुमार, हर्षित भारती, उमाशंकर, विशाल भोजक, मनोज सिंह बिष्ट, ललित सिंह, राहुल पांडे आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण…….