रुद्रपुर- भारत विकास परिषद समाज के जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करती रहती है। सेवा कार्य के इस क्रम में आज शाखा द्वारा कोकिला देवी बाल विकास विद्यालय, रम्पुरा में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया। उ
क्त कार्यक्रम में शाखा के सदस्य नरेंद्र अरोरा, मनोज अरोरा राहुल सिंघल, शक्ति बाठला, गुंजन खेड़ा , प्रेरणा शर्मा, संजीव अरोरा, डॉ वी पी गुप्ता,जतिन अग्रवाल, संजय ठुकराल,अजय अग्रवाल, राजेन्द्र सहाय, संजय सिंघल उपस्थित रहे।