उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल (पौड़ी गढ़वाल) में आयोजित की गई दुष्परिणाम” विषय पर भाषण प्रतियोगिता……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- “वनाग्नि के दुष्परिणाम” विषय पर भाषण प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल (पौड़ी गढ़वाल) में आयोजित की गई। यह कार्यक्रम द हंस फाउंडेशन की पहल पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य वनों की आग से बचाना व वनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल तेरह छात्रों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

उनके भाषण में वनों की आग के कारण जलवायु परिवर्तन पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की गई। भाषण का मूल्यांकन श्री आबिद अहमद, श्री प्रमोद पैनोली, श्री पंकज सिंह रावत,श्रीमती आराधना घिल्डियाल और श्री कमलेश कुमार रतूड़ी की निर्णायक मंडली द्वारा ज्ञान और प्रस्तुति के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता में विजेता निम्न रहे –

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

साक्षी (10th) – प्रथम
आयुष डोबरियाल (कक्षा 9th) – द्वितीय
पम्मी (कक्षा 12th) – तृतीय

कार्यक्रम समापन में प्रधानाचार्य श्री सोमप्रकाश कंडवाल  ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को वनों की आग को रोकने और प्रकृति को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..

कार्यक्रम में द हंस फाउंडेशन के सीडीएस पौड़ी श्री सतीश बहुगुणा,ब्लॉक समन्वयक रोहित सिंह ,मोटीवेटर संगीता व वन रेंज मटियाली से वन दरोगा श्री कमलेश रतूड़ी ,वन आरक्षी सीमा नेगी,वन आरक्षी रश्मि खत्री तथा वन सरपंच कांडा रश्मि द्वारा प्रतिभाग किया गया।