उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

एसपी क्राइम/ट्रैफिक को राष्ट्रपति पदक, दो पुलिस कर्मियों को मिला डीजीपी सिल्वर डिस्क सम्मान….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – देशभर में आजादी का जश्न मनाते हुए जनपद नैनीताल पुलिस ने भी 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया। जनपद के सभी थानों, पुलिस कार्यालयों और इकाइयों में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन नैनीताल में आयोजित हुआ, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने पुलिस बल को देश की सुरक्षा, लोकतंत्र की रक्षा और राष्ट्र को धर्मनिरपेक्ष व मजबूत गणराज्य बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

कार्यक्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरकेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार राजकुमार बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में ध्वजारोहण किया, वहीं थाना प्रभारियों, सीओ कार्यालयों और फायर स्टेशनों में भी अधिकारियों व पुलिस बल ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण खाती बने पुनः सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि….

सम्मान समारोह

स्वतंत्रता दिवस पर नैनीताल पुलिस के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया

डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल — सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति पदक

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

लीडिंग फायरमैन रवि कुंवर — विशिष्ट कार्य हेतु डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सिल्वर

आरक्षी चंदन सिंह मर्तोलिया — विशिष्ट कार्य हेतु डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सिल्वर

इस अवसर पर पूरे जनपद में देशभक्ति के गीतों और राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत माहौल में आजादी का पर्व ऐतिहासिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ।