उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

पुलिस को देखकर भागे तस्कर RPF और CIB ने लालकुआं स्टेशन से 118 पाउच कच्ची शराब पकड़ी….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – रेलवे पुलिस (RPF) और अपराध आसूचना शाखा (CIB) की संयुक्त गश्त के दौरान लालकुआं रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया। काशीपुर से ट्रेन द्वारा कच्ची शराब लेकर आ रहे तस्कर पुलिस टीम को देखकर कच्ची शराब से भरी बोरी प्लेटफार्म पर छोड़कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पत्नी-बच्चे के सामने शख्स ने खुद मारी गोली,मौत से पहले फेसबुक लाइव_ लगाए गंभीर आरोप….

घटना आज दोपहर लगभग 2:30 बजे की है, जब काशीपुर से लालकुआं पहुंची एक ट्रेन से दो संदिग्ध युवक एक बड़ी प्लास्टिक बोरी लेकर प्लेटफार्म नंबर 5 पर उतरे। गश्त पर मौजूद RPF और CIB के जवानों को देखते ही आरोपी बोरी को बेंच के नीचे छिपाकर मौके से भाग निकले।

पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह, कांस्टेबल सुमेर चंद और महिला कांस्टेबल पुष्पा जोशी ने तुरंत क्षेत्र की तलाशी ली। तलाशी के दौरान प्लेटफार्म नंबर 5 के यात्री बेंच के नीचे रखी एक बोरी से 118 पाउच कच्ची देशी शराब बरामद हुई।

आरपीएफ पोस्ट लालकुआं ने शराब को जब्त कर लिया है और तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह ने बताया कि टीम लगातार तस्करों के ठिकानों की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर कोतवाली की बड़ी सफलता, वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़….

पुलिस की तत्परता से रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, जिससे पुलिस की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की सक्रियता एक बार फिर साबित हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  पढ़ाई, नैतिक शिक्षा और मंदिर दर्शन से बच्चों का बढ़ा आत्मविश्वास….