उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

श्याम सेवक मण्डल ट्रस्ट काशीपुर (रजि0) द्वारा श्याम बाबा की झांकी बनाने वाले कलाकारों पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। श्री श्याम सेवक मण्डल ट्रस्ट काशीपुर(रजि0)  ने बाबा श्याम की झांकियों में कुछ कलाकारों द्वारा दिखाये जा रहे रूप पर आपत्ति जताते हुए इसे बाबा श्याम का अपमान बताया है और इसकी निंदा करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। यहाँ मानपुर रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में एक निन्दा प्रस्ताव पास किया गया साथ ही कहा गया कि  इन कलाकारों के द्वारा बाबा श्याम की झांकी भविष्य में की गई तो श्री श्याम सेवक मण्डल ट्रस्ट काशीपुर (रजि0) उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

बैठक में कहा गया कि बाबा श्याम का केवल शीश है और उसीकी पूजा की जाती है लेकिन बाबा श्याम के रूप में कलाकार रूप धरकर उनका अपमान कर रहे हैं। बैठक में सभी श्याम भक्तों ने झांकिया कर रहे कलाकारों का घोर विरोध किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि एक बस दिनांक 14 नवंबर को समय सायं 5 बजे मानपुर रोड स्थित कार्यालय से श्री खाटू श्याम जी (राजस्थान) के लिये प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण…….

 

 

जिसमें आना-जाना, रहना और खाना-पीने की व्यवस्था श्री श्याम सेवक मण्डल ट्रस्ट काशीपुर (रजि0) की जा रही है और यह बस श्रद्धालु / दर्शानायियों के लिए पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगी। मीटिंग में संस्था के पवन छाबड़ा (विक्की) अमित चौहान, सुरेन्द्र अरोरा, राजीव यादव, प्रमोद यादव, लवकुश यादव, मनोज अरोरा, वरुण दीक्षित आदि सभी सदस्यगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..