उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली और पूर्व विधायक चीमा ने किया पापाज बैकरी का उद्घाटन….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- जी हां बगैर अंडे का केक और बैकरी से जुड़े अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए अब आप टेंशन फ्री हो जाए । अब आपको इधर उधर कहीं नहीं भागना पड़ेगा ,क्योंकि अब आपके शहर काशीपुर में माता मंदिर रोड पर पंजाबी सभा के पास खुल गई है आपकी उम्मीदों पर 100% खरा उतरने वाली पापाज बेकरी। इस बेकरी का आज पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार जसपुर के जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे और सभी आगंतुकों ने पापाज बेकर्स के संचालकों को बेहतर कारोबार चलने की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

 

संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व अंबिका डायग्नोस्टिक फर्म द्वारा खोली गई इस बैकरी के संचालकों राजगुंबर , मनीष चावला, मुकेश चावला, रोहित तनेजा, व मोहित तनेजा ने बताया कि पापाज बैकरी पर सभी प्रकार की खाद्य सामग्री बगैर अंडे वाली होगी और नगर व क्षेत्र वासियों को महानगरों जैसा स्वाद मिलेगा। बेकरी में ऊपरी तल पर एक बहुत बडा हाल है जिसमें अनेक कार्यक्रम किए जा सकते हैं ।आगंतुकों को यहां आकर कुछ अलग ही फील होगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..

मुकेश चावला ने बताया कि नगर व क्षेत्र वासी ,पार्टी हाल ,फैमिली मीट टुगेदर ,बर्थडे एनिवर्सरी ,बर्थडे डेकोरेशन, रिंग सेरेमनी ,और बिजनेस मीटिंग के लिए सादर आमंत्रित हैं। बस एक बार सेवा का मौका दीजिए फिर आप बार-बार यहां आएंगे। उद्घाटन अवसर पर आज नगर व क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य स्त्री पुरुष मौजूद रहे जिन्होंने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया ।

 

मौजूद लोगों में मनोज कौशिक, अमन बाली, असीम चावला, प्रवीण सेठी, मनीष सपरा, राजीव घई, राजीव परनामी मनोज तनेजा, मनोज बाढला, डी -बाली ग्रुप की चेयरमैन  उर्वशी दत्त बाली अलका पाल, संदीप सहगल, चेतन अरोरा ,शहजाद राय, लवीश अरोरा, हर्ष कक्कड़, राहुल पैगिया , डॉक्टर एम ए राहुल ,राम अग्रवाल ,पवित्र शर्मा ,अमित सक्सेना,

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....

 

मनोज प्रजापति, संयोग चावला,  कृष्णा देवी ,मंजू गुंबर, मधुरिमा वर्मा ,सोनिया चावला, कृष्णा चावला, तनु चावला, मनीष तनेजा, मनीष कुमार ,यश कुमार ,अनन्या गुंबर ,जसवीर सिंह सैनी, मुमताज मंसूरी, अशोक कुमार बब्बर आदि मौजूद रहे। मुकेश चावला और मनीष चावला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद की कि भविष्य में उनका स्नेह और सहयोग मिलता रहेगा।