देहरादून – उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में निरंतर साहसिक और चुनौतीपूर्ण बचाव कार्यों को अंजाम देने वाली राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड SDRF को उसके उत्कृष्ट कार्य, त्वरित निर्णय क्षमता और मानवीय दृष्टिकोण से किए गए रेस्क्यू अभियानों के लिए विशेष स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
यह सम्मान उन साहसिक और जटिल बचाव अभियानों के लिए दिया गया है, जिनमें उत्तराखंड के दुर्गम और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में फंसे अमेरिकी पर्यटकों सहित अन्य विदेशी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पर्वतीय राज्य में ग्लेशियर, ऊंचे पहाड़, नदियां और दुर्गम ट्रेकिंग रूट SDRF के लिए हर समय बड़ी चुनौती बने रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद बल ने हर बार अपनी दक्षता का परिचय दिया है।
विशेष रूप से सेनानायक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में संचालित अभियानों को अमेरिकी दूतावास ने सराहा। इनमें चमोली जनपद के माउंट चौखंबा क्षेत्र में फंसी दो विदेशी महिला ट्रैकर्स का सफल रेस्क्यू, बद्रीनाथ क्षेत्र के वसुधारा में फंसे विदेशी ट्रैकर को सुरक्षित निकालना, तथा गंगोत्री जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में किए गए जोखिम भरे रेस्क्यू ऑपरेशन शामिल हैं। सेनानायक के कुशल समन्वय, सटीक रणनीति और समयबद्ध निर्णयों के कारण ये सभी अभियान सुरक्षित और सफलतापूर्वक पूरे किए गए।

अमेरिकी दूतावास द्वारा यह सम्मान सेनानायक अर्पण यदुवंशी को प्रदान किया गया, जो पूरी SDRF टीम के समर्पण और परिश्रम का प्रतीक है। यह सम्मान न केवल उत्तराखंड SDRF की कार्यकुशलता की पुष्टि करता है, बल्कि राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान भी दिलाता है।
इस उपलब्धि से SDRF के जवानों का मनोबल और अधिक बढ़ा है तथा यह संदेश गया है कि उत्तराखंड की आपदा प्रबंधन टीम हर परिस्थिति में देश-विदेश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध है।

