देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने 27 दिसंबर को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर दिया गया है। शनिवार को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और विद्यालय बंद रहेंगे।
सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश के संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि श्रद्धालु और आमजन इस पावन अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले सकें।

