उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे प्रकरण मामले से प्रभावित लोगो से की मुलाकात….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) हल्द्वानी में वनभूलपुरा और रेलवे अतिक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है जहां पर 5 तारीख को होने वाली सुनवाई को लेकर लोगों में कुछ राहत है वही लगातार हर राजनीतिक दल अपना डेलिगेशन लोगों से मुलाकात करने के लिए भेज रहा है जिसके चलते हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी के सांसद विधायक आदि लोग बनभूलपुरा पहुंचे जहां उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की वहीं पत्रकार वार्ता करते हुए मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने बताया कि आज जिस प्रकार से लोगों से मैंने मुलाकात की

यह भी पढ़ें 👉  स्यानाचट्टी में यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर पर, हालात जानने पहुंचे सीएम धामी….

 

और सभी की आंखों में आंसू थे यह एकतरफा कार्रवाई की बात की जा रही है अपनी भूमि को बता रहा है तो वही आज से 100 साल पूर्व में बसे लोगों को किसने पट्टे आवंटित किए यह देखने वाली बात है आज लगातार जिस प्रकार से लोग यहां पर  50 वर्षों से रह रहे हैं और उनके पास पट्टे दिए सारी मूलभूत सुविधा है तो कहां से यह अवैध भूमि हो गई वही लोगों से वार्ता की और लोगों का हालचाल जाना है

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….

 

वही लगातार लोगों के आंखों में आंसू दिखाई पड़ रहे हैं आपको बता दें कि जबसे मामला हुआ  है तब से कोई ना कोई राजनीतिक दल हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करने के लिए पहुंच रहा है अब देखने वाली बात होगी आने वाली 5 तारीख को किस प्रकार से लोगों को राहत मिलती है