उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

शासन प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार, आरटीआई कार्यकर्ता को मिली धमकी……

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं के वार्ड नंबर 3 निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार ने स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि शुक्रवार को कोतवाली लालकुआं मे प्रतिवादी परवेज खान के विरुद्ध एफआईआर नम्बर 221/ 22 धारा 420 पंजीकृत कराया गया था, जिसमे विवेचक एसआई कृपाल सिंह द्वारा प्रतिवादी अभियुक्त परवेज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे डीएम और विधायक, दिया हर संभव मदद का भरोसा….

 

जिसमे विवेचक द्वारा संबंधित प्रकरण मे अग्रिम विवेचना करते हुए परवेज खान के बाद ग्राम प्रधान की भी संलिप्तता पायी जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसके बाद कई गौला खनन में लगे खनन व्यवसाई ट्रक / डंफर / टेक्टर ट्राली वाले खनन व्यवसाई नाम पता अज्ञात मुझ तक यह सूचना भिजवा रहे है कि सतीश कुमार तुमने यह मुकदमा लिखवाकर बहुत बड़ी गलती की है

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

 

वहीं आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार के अनुसार प्राप्त धमकिया सुनने के बाद और देवरामपुर खनन गेट के नाम से बनाये गए ग्रुप मे मेरी फोटो वायरल की जा रही है तथा मुझे आरोपी परवेज खान और रमेश शास्त्री से जान माल स्वयं एवं स्वयं के परिवार का जान माल अंदेशा हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….

इसके अलावा आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार ने बताया कि उक्त फर्जी इंश्योरेंस प्रकरण में 528 वाहनों को ब्लैक लिस्ट करने के बाद कुछ वाहन स्वामी इसके लिए उसे जिम्मेदार मानते हुए उसके प्रति रंजिस रख रहे हैं। जिनसे उसे जान माल का खतरा बना हुआ है उसने शासन प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।