उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

हरादून से लौट रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित छह यात्री घायल….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। देहरादून से यात्रियों को लेकर लौट रही रोडवेज बस हाईवे पर बीच सड़क खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत छह यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आपत्तिजनक बयान और वीडियो मामला: कोर्ट ने ज्योति अधिकारी को भेजा जेल….

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस मंगलवार शाम देहरादून से करीब 27 यात्रियों को लेकर लौट रही थी। रास्ते में घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान बस चालक को आगे खड़ा टैंकर नजर नहीं आया और बस उससे टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता केस में जांच तेज, उर्मिला सनावर से एसआईटी की लंबी पूछताछ….

टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने टैंकर चालक की लापरवाही और सड़क पर खड़े वाहन की जांच शुरू कर दी है। कोहरे के कारण लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनरेखा बनी सड़क बनी परेशानी, गोलापार के लोग बेहाल….