उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

रिद्धि जैन ने आईसीएसई बोर्ड में 98% मार्क्स आने पर किया नाम रोशन……

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा रिद्धि जैन के मोटेसरि हाई स्कूल में आईसीएसई बोर्ड में 98% मार्क्स आने पर एवम मानवधिकार के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक जस्टिस राजेश टंडन जी के सुप्रीम कोर्ट एवम हाई कोर्ट न्यायाधीश की एसोशिएशन् का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर 85 विजय पार्क, पार्क नंबर 3 मानवाधिकार के राष्ट्रीय कार्यालय मे स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में आए हुए सभी महानुभावों ने अपना आशीर्वाद बच्ची को प्रदान किया,

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने की, इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि मैं सचिन जैन मधु जैन एवं उनके पूरे परिवार को बिटिया के स्कूल टॉप करने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और बच्चे को आशीर्वाद देता हूं कि वह निरंतर अपनी पढ़ाई करके सभी ऊंचाइयों को छुए कामयाबी उसके कदम चूमे में संगठन के सभी पदाधिकारी को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरा अपने घर बुलाकर मान सम्मान किया मैं हमेशा संगठन के साथ खड़ा था और खड़ा रहूंगा,

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

 

इस अवसर पर पदम् डॉक्टर बी के एस संजय ने कहा कि संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन और प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन के सामाजिक राजनीतिक एवम धार्मिक कार्यो मे दोनों की व्यस्तता के होने के बावजूद बिटिया का स्कूल टॉप करना यह वास्तव में सराहनीय है कि उन्होंने इतनी जिम्मेदारियां के बावजूद बच्चों की जिम्मेदारियां निभाई जिसका प्रतिफल आज आपके सामने है यह  लोगों के लिए एक मिसाल है  रिद्धि जैन को बहुत-बहुत बधाई और आशीर्वाद, इस मौके पर अशोक वर्मा ने एवं आए हुए सभी सम्मानित महानुभावों ने जस्टिस राजेश टंडन जी को उड़ गए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….

और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस मौके पर श्री सुभाष चंद्र सतपति दे आए हुए सभी अगस्त को का सुंदर कार्यक्रम के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया और कहा कि न्यायाधीश राजेश टंडन एवं रिद्धि जैन को बधाई के साथ-साथ संगठन जिस तरह निरंतर समाज सेवा में सक्रिय है ऐसे ही सक्रियता बनाए रखें, इस अवसर पर शशि जैन.घनश्याम जोशी, निर्मला जोशी, संजीव चांदना, सुनील जैन, अशोक वर्मा, अरविंद महाजन, मुनेन्द् स्वरूप जैन, विशम्भर नाथ बजाज, वैष्णवी तिवारी, पूनम मसीह ,शशि टंडन, अकील खान, गीता वर्मा, अरुण चावला, मुक्ता वर्मा, सरिता कोहली, सुनील कोहली ,धीरज ग्रोवर, एसपी सिंह,आदि लोग मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार का वीर सपूत शहीद: सूरज नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई….