सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ डिजिटल x-ray मशीन का शुभारंभ…..
कोटाबाग- में डिजिटल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया गया। सोमवार को कोटाबाग सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तड़ियाल ने रिबन काटकर किया। बीते बुधवार को निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कुमाऊं मंडल के सीएससी कोटाबाग में औचक निरीक्षण के दौरान, क्षेत्र के समाजसेवी डॉ चंद्रशेखर बधानी ने डिजिटल x-ray मशीन को शीघ्र अति शीघ्र शुरू किए जाने की मांग की थी।
डिजिटल x-ray मशीन कई समय पहले ही सीएचसी कोटाबाग में आ चुकी थी, परंतु मेंटेनेंस फंड के अभाव में सुविधा का लाभ क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रहा था।कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चित्सााधिकारी डॉ ऐश्वर्या कांडपाल ने बताया कि क्षेत्र के मरीजों को अब डिजिटल एक्सरे की सुविधा कोटाबाग में ही मिल जाएगी,

इसके लिए अब उनको हल्द्वानी या अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान भूपेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ. गौरव, डॉ. सलीम अंसारी, डॉ. अंजलि, राधाकांत, सुंदर, भावना, अंजू, पूनम, राजू, लक्ष्मीकांत भट्ट, शशि, नीतू तिवारी आदि मौजूद रहे।