उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

कुश्ती दंगल मेले में रवि पहलवान ने जीत हासिल की विधायक शिव अरोरा ने किया समान्नित…

ख़बर शेयर करें -

कुश्ती दंगल मेले में रवि पहलवान ने जीत हासिल की , विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक शिव अरोरा ने किया समान्नित….

रुद्रपुर- ग्राम बिंदुखेड़ा में 71 वे कुश्ती दंगल मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने किया। वही आपको बता दे ग्राम बिंदुखेड़ा में विगत बहुत लंबे समय से होता आ रहा है जिसमे यूपी हरियाणा कर्नाटक जम्मू कश्मीर , पंजाब ,दिल्ली झारखंड बिहार हिमाचल उत्तराखंड के 160 पहलवानों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान कावल सिंह विशिष्ट अतिथि बीडीसी गुरबाज सिंह मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने कुश्ती प्रतियोगिता का पूरा आनंद लिया

यह भी पढ़ें 👉  सल्ट में सनसनी: राजकीय विद्यालय परिसर से 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद, पुलिस-प्रशासन में हड़कंप….

 

और पहले नम्बर पर रहे पटियाला के नवाज अली और दूसरे पर बाबा रवि अयोध्या को जीत हासिल करने पर पुरस्कार देकर विधायक ने समानित किया गया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कुश्ती को लेकर ग्राम बिंदुखेड़ा में बहुत उत्साह देखने को मिलता है यह कुश्ती देखने दूर दूर से लोग आते हैं निश्चित रूप से ऐसे आयोजन खेल जगत के लिये अच्छे खिलाड़ियों को उभारने का कार्य करते हैं विधायक ने पूरी आयोजन कमेटी को बधाई दी

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में सूख गई खेल की ज़मीन, पाइपलाइन खराबी से हरियाली गायब….

और अनेको राज्यो से आये पहलवानों का रुद्रपुर विधानसभा में पहुचने पर स्वागत किया। इस दौरान बाबा प्रताप सिंह, सुरेश परिहार,हरभजन सिंह, सुखविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, इंद्रजीत सिंह, बिट्टा, प्रीत ग्रोवर, जोगेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह,राजिंदर सिंह विर्क, प्रीतम सिंह, प्यारा सिंह, हरप्रीत सिंह, मलकीत सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली निष्ठा की शपथ, प्रभारी निरीक्षक रतूड़ी के नेतृत्व में वृक्षारोपण….