उत्तराखण्ड हल्द्वानी

रश्मि लमगड़िया ने अध्यक्ष बन रच डाला इतिहास….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी में पहली बार अध्यक्ष बानी महिला प्रत्याशी रच डाला इतिहास, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त देकर एमबीपीजी कॉलेज की अध्यक्ष बन रचा इतिहास।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

 

 

रश्मि ने 1294 की बढ़त से एक बड़ी जीत हासिल की है।निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया 2647 वोट लेकर आई तो एवीबीपी के कौशल बिरखानी को 1353 वोट मिले, एनएसयूआई के सूरज भट्ट को 470 वोट मिले,

एनएसयूआई प्रत्याशी सूरज भट्ट शुरुआत से ही रेस में नही थे, पहली बार एमबीपीजी कॉलेज में महिला अध्यक्ष बनकर रश्मि ने इतिहास रच डाला है, ऐसे में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए भाजपा संगठन और सरकार ने पूरी ताकत लगा रखी थी।

 

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….

 

इन सभी ताकतों को दरकिनार करते हुए रश्मि लमगड़िया छात्र संघ की अध्यक्ष बन गई हैं। रश्मि ने अपनी जीत का श्रेय अपने समर्थकों और एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों को से दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….