हल्द्वानी – हल्द्वानी पुलिस ने नकली शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो स्प्रिट और पानी मिलाकर नकली शराब तैयार कर रहे थे। कम कीमत में असली जैसी दिखने वाली शराब बेचकर लोगों की जान से खेलने की इस साजिश में पकड़े गए दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं।
इस कार्रवाई को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी की निगरानी में कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस ने रविवार रात रामपुर रोड पर एक दुकान में छापा मारा, जहां से यह पूरा अवैध कारोबार संचालित हो रहा था।
जांच में बरामद हुई भारी मात्रा में नकली शराब और सामग्री
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन (निवासी लाल फाटक, बरेली) और सोनू कश्यप (सतीपुर, बरेली) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी कब्जे से जो सामग्री बरामद की, वो इस संगठित अपराध की गंभीरता को दर्शाती है:

- 40 लीटर तैयार नकली शराब
- 20 लीटर स्प्रिट
- 10 लीटर मिलावटी पानी
- 20 भरे हुए शराब के पव्वे
- शराब की जांच के लिए एल्कोमीटर
- 247 नकली ढक्कन (अंग्रेजी शराब ब्रांड के)
- 1746 नकली ढक्कन (बाजपुर डिस्टलरी के)
- विभिन्न ब्रांडों की सैकड़ों खाली बोतलें
- नकली शराब की डिलीवरी में इस्तेमाल हो रही स्कूटी
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, मानव जीवन के लिए संकट पैदा करने, और नकली उत्पाद तैयार करने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
पुलिस की जनता से अपील
हल्द्वानी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सस्ती या संदिग्ध शराब से सावधान रहें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।