उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी की आम्रपाली यूनिवर्सिटी के होनहार छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, शुरू होंगे नए कोर्स……..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी की आम्रपाली यूनिवर्सिटी एक बेहतरीन कार्य करने जा रही है। प्रबंधन समिति ने हल्द्वानी में संवाद कार्यक्रम के जरिए प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की यूनिवर्सिटी बनने के बाद विभिन्न प्रकार के नए प्रोफेशनल कोर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित हॉस्पिटेलिटी और टूरिज्म क्षेत्र में नए कोर्स लाने जा रही है। दरअसल आम्रपाली इंस्टिट्यूट को अब आम्रपाली यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल चुका है

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दरोगा हीरालाल पर गंभीर आरोप: शहीद परिवार, पूर्व सैनिक और दलित समाज के लोग बोले—बिंदुखत्ता में फैला रखा है आतंक….

 

इसके बाद से ही यूनिवर्सिटी के विस्तार से लेकर पहाड़ के गरीब छात्रों के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति को लेकर आम्रपाली यूनिवर्सिटी द्वारा कई नई योजनाओं को शुरू किया है। जिसकी जानकारी प्रबंधन ने संवाद कार्यक्रम के तहत मीडिया के समक्ष रखी, यूनिवर्सिटी के सीईओ डा.संजय ढींगरा ने कहा कि यूनिवर्सिटी पहाड़ के होनहार छात्रों को मुफ्त में कोर्सेस कराने जा रही है,

यह भी पढ़ें 👉  राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने नाबालिग गर्भवती का लिया संज्ञान—सुरक्षा, उपचार और काउंसलिंग के निर्देश….

 

पत्रकारों के बच्चों सहित आर्मी, पैरामेडिकल कॉलेज सहित होनहार छात्रों के लिए अलग से स्कॉलर शिप व्यवस्था की गई है ताकि पहाड़ के दुर्गम इलाकों के छात्र पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित न रहें।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने ईद के मद्देनजर पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध….