लालकुआँ- लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हल्दूचौड़ में हुई फायरिंग के मामले में दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसमें एक हल्दूचौड़ एलबीएस कालेज का निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष है वही अब तक पूरे मामले में पुलिस द्वारा कुल दस गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में बीते 22 अक्तूबर को पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र निवासी दौलिया नंबर एक हल्दूचौड़ ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी।
इसमें कहा गया था कि ग्राम देवरामपुर में पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानों के प्रस्ताव को लेकर हुई बैठक में हुए हंगामे के दौरान उन्होंने मोहित जोशी व राजू पांडे को समझाने का प्रयास किया था। इससे नाराज होकर मोहित और राजू ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप था कि बाद में जब वह अपनी दुकान के पास खड़े थे तो दोनों युवक कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल, विजय जोशी के साथ कार से वहां पहुंचे और जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
पुलिस मामले में आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इधर पुलिस ने गुरूवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर मामले में फरार चल रहे हल्दूचौड़ एलबीएस कालेज के निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार पुत्र भीम चन्द्र निवासी दो किलोमीटर पश्चिमी राजीवनगर, घोड़ानाला तथा छात्र नेता प्रतीक जोशी पुत्र शंकर जोशी निवासी अमृतपुर भोरसा, भीमताल व हाल अस्पताल परिसर मोटाहल्दू को गिरफ्तार किया है।जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।