उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक मोबाइल चोर  को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

7 मोबाइल फोन के साथ एक व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में…..

रुद्रपुर- रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र आवास विकास चौकी में नेहा शर्मा डी ऑफ़ प्रमोद कुमार शर्मा R/ol girls innpG आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप की तहरीर के आधार पर बाबत 6/1/20/23/को समय लगभग 7:30 8:00 बजे को विवेकानंद पार्क आवास विकास में एक नीले रंग की मोटरसाइकिल में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका बैग जिसमें उसका airpods सफेद रंग का चार्जर सफेद रंग सैमसंग मोबाइल झपट्टा मारकर ले जाने बाबत दाखिल के आदेश पर थाना ट्रांसिट कैंप में F.I.R नंबर 08/20/23/धारा 356/379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक नीमा बोरा के सुपुर्द की गई

 

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

अभी तो सिगरेट अनावरण व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में कथा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक अपराध उधम सिंह नगर के निकट परीक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप के दिशा निर्देशन में टीम गठित कर सीसीटीवी फोटोस चेक कर सुना कशी पतरासी कर नवदीप सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी बिंदु खेड़ा रामपुर थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष को सोमवार  समय 11:50 बजे अटरिया पुलिया के पास से गिरफ्तार किया

 

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

उसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित हाई कोर्ट सफेद रंग फोन का चार्जर,सफेद रंग का सैमसंग मोबाइल और अन्य 6  मोबाइल वे घटना में प्राप्त नीले रंग की मोटरसाइकिल बरामद किया मुकदमा उपरोक्त में 411 आईपीसी 41/102 सीआरपीसी की विधि की गई गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट.....