संपादक अब्दुल मालिक
रुद्रपुर- जुआ व सट्टे की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पक्ष पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व थाना पुलिस मय वाहन सरकारी के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दुर्गा मंदिर पानी की टंकी के पास से जमीन मे फड लगाकर जुआ खेलते हुये अभियुक्त विजय मंडल पुत्र स्व0 विमल मंडल ट्रांजिट कैम्प, आनंद विश्वास पुत्र भजहरि विश्वास दुर्गा मन्दिर के पीछे ट्रांजिट कैम्प जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र रामू उराव हल्दी फार्म सिडकुल के पीछे, थाना पन्तनगर जिला उ0सिं०नगर, गोविन्द आचार्य पुत्र गौर आचार्य अरविन्द नगर जगतपुरा पहला ढाल थाना ट्रांजिट कैम्प, प्रणव सरकार पुत्र स्व० परिमल सरकार रविन्द्रनगर जुनियर हाईस्कूल के पास, महानन्द सरकार पुत्र निरंजन सरकार ट्रांजिट कैम्प , कान्ता साहा पुत्र स्व० गोपाल साहा ट्रांजिट कैम्प , वासू साहा पुत्र स्व0 विमल साहा ट्रांजिट कैम्प, रमेश मण्डल पुत्र रविन्द्र मण्डल ट्रांजिट कैम्प को 52 पत्ते ताश और 26,030 रुपये माल फड़ और जामा तलाशी 4700 बरामद कर गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार थाना लाकर थाना ट्राजिट कैम्प में मुO FIR NO 341/22 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्तों को मा० न्यायालय पेश किया जायेगा ।