उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

पुलिस ने इनामी युवक को गिरफ्तार करने में हासिल की बड़ी सफलता….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(अब्दुल मलिक) काशीपुर में बीते रोज उधम सिंह नगर जिले की एसओजी टीम तथा केलाखेड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 10 हजार के इनामी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए इनामी युवक पर दो मुकदमे पूर्व में भी लगे हुए थे। पूरे मामले का खुलासा एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में किया। आपको बताते दे डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के द्वारा वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण खाती बने पुनः सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि….

अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी के द्वारा इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश के तहत जिले की एसओजी तथा केलाखेड़ा थाना पुलिस ने थाना केलाखेड़ा तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के बिलासपुर थाने के वांछित अभियुक्त और जिला उधम सिंह नगर पुलिस के द्वारा 10 हजार के ईनामी अभियुक्त जगदीश गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी शारदा कॉलोनी थाना बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश को उसके घर से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….

यह कार्यवाही एसओजी रुद्रपुर के प्रभारी बिजेंद्र शाह तथा केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल के नेतृत्व में की गई। अभियुक्त जगदीश गुप्ता के खिलाफ केलाखेड़ा और बिलासपुर दोनों ही थानों में आईपीसी की धारा 406, 420, 504 और 506 के तहत आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….