जसपुर-बुधवार की सांय को गुरजीत सिंह भुल्लर, जेष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर उनके निवास स्थित पन्नू फार्म पर यूपी नंबर की गाड़ी से आए कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई है
उक्त विरोध में सिख समुदाय एवं अन्य बीजेपी संगठन / आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों द्वारा कुंडा थाने के सामने हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली से हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही कि।
वर्तमान में100-150 व्यक्ति मौजूद है तथा हाईवे पूरा जाम कर दिया दिया गया है। विरोध / प्रदर्शन करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है
प्रकाश में आया है कि यूपी नंबर की गाड़ी से 8-10 लोग पन्नू फार्म स्थित उनके निवास पर आए थे स्वयं को नंबर UP SOG पुलिस का बताकर पूछताछ करने के दौरान , वाद विवाद को लेकर फायरिंग के दौरान गोली लगने से जेष्ठ प्रमुख , गुरताज् सिंह भुल्लर की पत्नी की मृत्यु हो गयी। प्रकाश में आया है
कि उक्त प्रकरण SO कुंडा के संज्ञान में था प्रदर्शन के दौरान लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि SO कुंडा द्वारा उन लोगों को छिपा दिया गया है । तथा पुलिस के संज्ञान में ही उक्त कार्रवाई होने का आरोप कुंडा SO पर लगा रहे हैं।