उत्तराखण्ड रानीखेत

रानीखेत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नात शरीफ पढ़ते हुए बड़ी धूमधाम से निकाला जलूस….

ख़बर शेयर करें -

ईद-ए-मीलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया गया। इस्लाम धर्म का यह एक मुख्य त्योहार है। अरबी भाषा में इसका शाब्दिक अर्थ है ‘जन्म’ और ‘मौलिद-उन-नबी’ का तात्पर्य है ‘हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन’. प्रतिवर्ष यह त्योहार 12 रबी अल-अव्वल को मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक़, हजरत मोहम्मद साहब का जन्म रबि-उल-अव्वल माह के 12वें दिन 570 ई. को मक्का मदीना में हुआ था। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रानीखेत में ईद-मिलादुन-नबी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम और नगर आयुक्त की संयुक्त छापेमारी में मिली जहरीली रसना फैक्ट्री, भारी मात्रा में हानिकारक केमिकल जब्त….

 

 

हर वर्ष की भांति बाजार में सुबह जलूस  निकाला गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नात शरीफ पढ़ते हुए जलूस निकाला। उसके पश्चात गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्साल में जाकर मरीजों को फल वितरित किये गए। और वहाँ पर जामा मस्जिद ईमाम शोएब राजा  के साथ सी०एम०एस० डॉ० के०के० पांडेय व डॉ० दीक्षित, हॉस्पिटल स्टॉफ व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश की खुशहाली, सेना व पुलिस की सलामती, आपसी भाईचारे, मरीजों और डॉक्टरों के लिए अल्लाह से दुआ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सड़कें होंगी सुरक्षित, सेवाएं होंगी स्मार्ट — काशीपुर में विकास की नई गाड़ी दौड़ाई सीएम धामी ने"

 

 

 

इसके बाद रात को जामा मस्जिद में लंगर (भंडारे) का आयोजन किया गया। पूरे मुस्लिम समाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने के शासन-प्रशासन, हॉस्पिटल स्टॉफ एवं सभी के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में जामा मस्ज़िद सदर मो० ईरफान, मौज्जन अली हुसैन, मो० अफज़ल, मेहमूद हुसैन, रियाज़ खान, नईम अहमद, रहमतुल्लाह, अकबर हुसैन मो० शाहनावाज़, सोनू सिद्दीकी, शादाब, मो० मोईन, गुड्डू खान, मो० राशिद, मो० शादाब, सलीम अहमद, मो० शफी, मो० सलीम सहित मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें 👉  राक्षसी आतंक के विरुद्ध सड़क पर उतरे रालोद कार्यकर्ता, केंद्र से की सख्त कार्रवाई की मांग….