पौड़ी- दिनांक 24.10.2023 को कोतवाली लैन्सडाउन की चौकी गुमखाल पर एक स्थानीय व्यक्ति ने सूचना दी की सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के किसी बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने की फोटो प्रकाशित हो रही है और उन्होंने उसी शक्ल सूरत के एक व्यक्ति को सतपुली गुमखाल रोड पर देखा है।
इस सूचना पर पुलिस टीम तुरंत ही सतपुली गुमखाल रोड पर गुमशुदा व्यक्ति को ढूंढते हुए मौके पर पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति सतपुली गुमखाल रोड़ पर बैठा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से मित्रता पूर्ण माहौल में वार्ता की गयी तो वह व्यक्ति स्पष्ट रूप से अपना पता नहीं बता पा रहा था।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड लिया गया तो उक्त व्यक्ति का नाम लालजी वर्मा पुत्र स्व0 हरिलाल वर्मा, निवासी गांव शिवनगर, कोतवाली विलरियागंज, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश व उम्र 72 वर्ष होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना विलरियागंज से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा 01 वर्ष पूर्व थाना विलरियागंज पर उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज करायी थी,विलरियागंज पुलिस एवं परिजनों द्वारा गुमशुदा लालजी वर्मा को तलाशने का हर संभव प्रयास किया गया
किन्तु इनका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों का नम्बर लेकर सम्पर्क किया गया तो उनके पुत्र अमरनाथ वर्मा द्वारा बताया गया कि हम पूरे परिवार सहित कल सुबह तक चौकी गुमखाल पहुँच जायेंगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में सुरक्षा की दृष्टि से उक्त व्यक्ति को चौकी गुमखाल लाए व खाना खिलाकर इनके रहने की व्यवस्था की गयी।