उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी में घरेलू हिंसा की दर्दनाक घटना शक में पति ने पत्नी पर ईंटों से किया हमला, हालत नाजुक….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – शहर से घरेलू हिंसा का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ शक के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर ईंटों से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना हल्द्वानी शहर के एक आवासीय इलाके में हुई। आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से बातचीत करती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात गुस्से में आरोपी ने पत्नी के सिर पर कई बार ईंट से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में सीएम धामी का बड़ा संदेश अब किसी युवा की मेहनत पर नकल माफिया नहीं डाल सकेंगे डाका….

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लहूलुहान हालत में महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, आरोपी पति को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल से निकल सड़क पर आया टस्कर बच्चों संग जा रहे परिवार पर किया पीछा, मचा हड़कंप….

स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से कलह चल रही थी। क्षेत्रवासियों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश और हैरानी का माहौल है। लोग इसे घरेलू कलह और शक की प्रवृत्ति से उपजे एक और दर्दनाक उदाहरण के रूप में देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धनतेरस पर हल्द्वानी बाजार तैयार पुलिस ने भीड़ और जाम से निपटने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया….

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले इसी परिवार का बेटा काठगोदाम पुल से कूदकर आत्महत्या कर चुका था, और अब उसी घर में यह भयावह घटना घटने से आसपास के इलाकों में मातम और सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।