उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

दे हंगर प्रोजेक्ट के तत्वाधान में किया पंच सरपंच की बैठक का आयोजन…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- तहसील बंगापानी के बरम गांव में दे हंगर प्रोजेक्ट के तत्वाधान में पंच सरपंच की बैठक की गई जिसमें सरपंच ने कहा कि वन पंचायत से प्राप्त आया को पंच सरपंच को खर्च करने की अनुमति दी जाए वन संबंधित मुद्दों पर पंच सरपंच द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

 

पंच मैं सरपंच का कहना है के वन हमारे पूर्वजों की धारणा है और इस को बचाना हम सब का कर्तव्य है इस मौके पर 5 गांव के पंच वह सरपंच ने अपनी अपनी पक्ष रखते हुए सभा को संबोधित किया इस मौके पर बंगापानी कुंती बरम कई गांवों के पंच वह पंच मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….