उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

हजरत शाह सकलेन मियां रहमतुल्ला आले के चेल्लम शरीफ के मौके पर उनकी याद में उनके मुरीद ने वितरण किया गरीबों को कंबल

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- आपको बता दें हजरत सकलेन मियां रहमतुल्ला आले के चेहल्लुम शरीफ के मौके पर हजरत सकलेन मियां रहमतुल्ला ट्रस्ट द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किए गए इस मौके पर हजरत सकलेन मियां रहमतुल्ला आले की याद में कंबल वितरण के साथ-साथ गरीबों को खाना भी वितरण किया गया लंगर किया गया इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष गुड्डू इदरीसी ने बताया की हजरत सकलेन मियां रहमतुल्ला आले ट्रस्ट द्वारा गरीब मिस्कीन बेसहारा लोगों की मदद करना और गरीब बच्चियों की शादी करना

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..

 

इस तरीके की कम हमारे पीर और मुर्शिद हजरत सकलेन मियां रहमतुल्लाह आले ने हमें हिदायत देते हुए हर वक्त गरीबों की सेवा करना गरीब लोगों की मदद करना यह हमारे ट्रेस का काम है इसी मौके पर आज भी हमने सर्दी की वजह से गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल वितरण एवं लंगर लगाया गया है

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….