हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में जन सुनवाई की, फरियादियों ने अपनी कई समस्याएं सुनाई। हल्द्वानी शहर में अनाधिकृत तरीके से ब्याज का काम करने वालों पर अब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कड़ा शिकंजा कसने जा रहे हैं। कमिश्नर दीपक रावत ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया उनके द्वारा कुमाऊं के सभी डीएम और एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि अनाधिकृत तरीके से ब्याज पर पैसा देने वालों को चिन्हित किया जाए, ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि दोस्ती में एक दूसरे को पैसा तो साधारण तौर पर दिया जाता है, लेकिन पैसे देने के बाद उस पर अनाधिकृत ब्याज देना कानूनी तौर पर अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध ब्याज माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है। हल्द्वानी में भी कई सारे अवैध ब्याज माफिया धड़ल्ले से ब्याज का कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इन अवैध ब्याज माफिया पर शक्ति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में भी ब्याज माफिया के चंगुल में फंसकर कुछ लोगों द्वारा आत्महत्या की गई थी। फिलहाल अब इन अवैध ब्याज माफियाओं की खैर नहीं, यह सब अब जल्द ही प्रशासन के शिकंजे में आएंगे,
वही जन सुनवाई में हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन के आसपास सामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को गलत तरीके से परेशान किया जा रहा है और वहां पर अनैतिक कार्य भी हो रहे है। जिसका संज्ञान कमिश्नर दीपक रावत ने लिया है, उन्होंने कहा हल्द्वानी कोतवाली के ठीक सामने ही रोडवेज बस स्टेशन है। ऐसे में यहां पर असामाजिक तत्वों की कोई जगह नहीं है। उन्होंने हल्द्वानी कोतवाल को निर्देश दिए हैं, कि यहां से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए और लगातार पुलिस की चेकिंग हो, क्योंकि रोडवेज बस स्टेशन में दूर दराज के साथ ही दूसरे राज्य से भी पर्यटक आते हैं। ऐसे में राज्य की छवि खराब होती है, ऐसे असामाजिक तत्वों से शक्ति से निपटने के निर्देश कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं।