रुद्रपुर- नूरपुर प्रेस विज्ञप्ति पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी युवा (मुख्य अतिथि) तस्लीम अहमद इदरीसी व श्री निपेंद्र कुमार सभासद नगर पालिका नूरपुर ने संयुक्त रूप से स्योहारा रोड पर स्थित लिटिल स्टूडेंट प्ले स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि तस्लीम अहमद इदरीश जी ने कहा है
महानगरों के तर्ज पर नूरपुर में भी किड्स प्ले स्कूल खुल चुका है यह बच्चे की पहली सीढ़ी होती है इससे बच्चों की जड़े मजबूत होती हैं। कार्यक्रम में मौजूद असलम मलिक नगर पालिका सभासद मौलाना गुलाम नबी आजाद लालवंत कुमार डॉक्टर अबरार इदरीसी राशिद सैफी रईसु अंसारी दीपक कुमार स्कूल ओनर श्री प्रमोद कुमार यादव जी ने सभी मेहमानों का सम्मान करा।