उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

गैर राजनीतिक मुस्लिम संगठन दावते इस्लामी इंडिया ने 1 करोड़ 20 लाख पेड़ लगाने का किया फैसला….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-दुनिया भर में तेज़ी से बदलते और बिगड़ते माहौल को देखते हुए गैर राजनीतिक मुस्लिम संगठन दावते इस्लामी इंडिया ने 1 करोड़ 20 लाख पेड़ लगाने का फैसला किया है. दावते इस्लामी इंडिया का यह वृक्षारोपण कार्यक्रम 15 अगस्त से शुरू हो चुका है । देश भर में फैले संगठन के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और अपने संकल्प को पूरा करने का प्रयास करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के मैदान में गूंजा बल्ले और गेंद का जज़्बा….

 

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि दावते इस्लामी इंडिया ने एक सामाजिक या वृक्षारोपण की गतिविधि की है यह पहली बार नहीं है । इसके अलावा दावते इस्लामी इंडिया एक सूफीवाद आधारित मुस्लिम संगठन है जो लंबे समय से धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में काम कर रहा है,

 

जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं । दावते इस्लामी इंडिया का यह पौधारोपण कार्यक्रम इसी माह 15 से 30 अगस्त तक लगातार एक सप्ताह में पूर्ण किया जायेगा । चर्चा के दौरान संगठन के एक अधिकारी ने कहा, ”संगठन लंबे समय से मानवता और समाज के कल्याण के लिए काम कर रहा है

 

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद को लेकर हंगामा छात्रों ने हाईकोर्ट जाने की दी चेतावनी….

और भविष्य में भी इसे जारी रखने के लिए निर्दारित है ।” दावते इस्लामी इंडिया इससे पहले भी सामाजिक प्रवृत्ति से जुड़ी ढेर सारी गतिविधियां कर रही है । उन्हों ने आगे कहा कि “वे पैगंबर हजरत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के रास्ते पर चल रहे हैं और मानवीय और भलाई के काम कर रहे हैं । संगठन हर अच्छे काम करेगा जो मानवता, समाज और देश के लिए अच्छा होगा।”

यह भी पढ़ें 👉  वन निगम डिपो से निकला भ्रष्टाचार का ‘ट्रक’ रवन्ने से ज्यादा लकड़ी लादकर निकासी, विभाग में मचा हड़कंप….