उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण की नई लिस्ट जारी….

ख़बर शेयर करें -

ब्रेकिंग न्यूज़ : शिक्षा विभाग में बंपर तबादले लिस्ट की गई जारी….

रुद्रपुर –उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादले कि खबर आ रही है गुरुवार को जारी नई लिस्ट में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा लिपिक वर्ग सेवा नियमावली 1985 एवं उत्तराखंड शासन क्रमिक अनुभाग 2 की अधिसूचना संख्या 153/xxxx दिनांक 9 अप्रैल 2015 यथा संशोधित 2016 द्वारा उत्तराखंड राज्य अधीन सेवा के अंतर्गत लिपिक वर्गीय स्वर्ग के पदों पर पदोन्नति हेतु

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

पात्रता आदि का निर्धारण नियम वाली 2015 यथा संशोधित 2016 में निहित परिधानों के अंतर्गत गठित विभागीय चयन समिति की स्तुति पर निम्नांकित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों वेतनमान 47800 151100 लेवल 10 के पद पर उनके नाम के सम्मुख स्तंभ 4 में अंकित कार्यालय विद्यालय में अस्थि रूप से पद प्रदान हेतु एतध्वारा पदस्थापित किया।