उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को नई ऊर्जा, खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी….

ख़बर शेयर करें -

खटीमामकर संक्रांति के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा क्षेत्र को धार्मिक और सांस्कृतिक सौगात दी। मुख्यमंत्री ने ब्रह्मदेव मंदिर, लोहिया पुल, खटीमा पहुंचकर भगवान शिव एवं हनुमान जी की प्रतिमाओं का विधिवत अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की तथा प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ज्योति अधिकारी का स्पष्ट स्टैंड, सामाजिक मुद्दों पर रहेंगी सक्रिय, राजनीति से दूर….

इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने लाल कोठी परिसर में आयोजित उत्तरायणी मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। मेले के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने उत्तरायणी मेले को उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोकसंस्कृति, परंपराओं और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस की मिसाल, वर्दी घोटाले में DIG पर गिरी गाज….

कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के आगमन से क्षेत्रवासियों में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा।