उत्तराखण्ड ज़रा हटके

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने की उद्यान मंत्री के इस्तीफा की मांग….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड- राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उद्यान मंत्री के इस्तीफा की मांग की है राष्ट्रवादी डिजिटल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि उद्यान मंत्री गणेश जोशी को नैतिकता के नाते अब इस्तीफा देना चाहिए। सेमवाल ने पूछा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट से क्यों डर रही है। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने के कारण उत्तराखंड के किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रकरण: हाईकोर्ट ने SSP समेत पांचों सदस्यों को 3 दिसंबर को तलब किया….

 

उन्होंने उद्यान मंत्री पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद उद्यान निदेशक एचएस बवेजा पर लंबे समय तक कार्यवाही की संस्तुति तक नहीं की गई सेमवाल ने कहा कि भाजपा के विधायकों को बचाने के लिए सरकार सीबीआई जांच से कतरा रही है। उन्होंने कहा कि सिटिंग जज की देखरेख में उद्यान घोटाले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली निष्ठा की शपथ, प्रभारी निरीक्षक रतूड़ी के नेतृत्व में वृक्षारोपण….

 

सुप्रीम कोर्ट में उद्यान घोटाले की सीबीआई जांच रुकवाने को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर की, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज करते हुए फटकार लगाई कि भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के लिए न्यायालय कभी हस्तक्षेप नहीं करेगा। जांच सीबीआई से ही करवाई जायेगी। पार्टी ने कहा कि उद्यान मंत्री गणेश जोशी को नैतिकता के नाते अब इस्तीफा देना चाहिए।

धन्यवाद

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर पुलिस ने दिखाई सख्ती न्यायालय से फरार 03 वारंटी गिरफ्तार, पेश किए जाएंगे अदालत में.....

पंकज कपूर

प्रदेश मीडिया प्रभारी

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ,उत्तराखंड