उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल विंटर कार्निवाल बना शक्ति प्रदर्शन का मंच, सीएम बोले लैंड जिहाद पर जीरो टॉलरेंस….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – उत्तराखंड के पर्यटन नगरी नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल का समापन रविवार को सांस्कृतिक रंगों और जोशीली प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्निवाल के अंतिम दिन पांडवाज़ बैंड और हिमनाद बैंड ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

करीब आठ वर्षों बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पहल पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया गया। 23, 24 और 25 दिसंबर को चले इस विंटर कार्निवाल में पंजाबी गायक परमीश वर्मा, इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक जैसे बड़े कलाकारों ने प्रस्तुति दी। अंतिम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम करीब 6:30 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान कुछ व्यवस्थागत कमियों को लेकर नगर पालिकाध्यक्ष, पूर्व पालिकाध्यक्ष और कुछ पत्रकारों ने नाराजगी भी जताई।

यह भी पढ़ें 👉  पढ़ाई, नैतिक शिक्षा और मंदिर दर्शन से बच्चों का बढ़ा आत्मविश्वास….

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स, विंटर टूरिज्म, विलेज टूरिज्म, फिल्म टूरिज्म, होम-स्टे और एप्पल टूरिज्म जैसी योजनाओं पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पलायन निवारण आयोग के सर्वे में उत्तराखंड को रिवर्स पलायन के मामलों में उल्लेखनीय स्थान मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने संस्कृति और जनसांख्यिकी की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए हैं और लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई की गई है कि अब दंगा करने वाला व्यक्ति पहले कई बार सोचता है।

इस अवसर पर आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि हाल ही में हुई एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में मुख्यमंत्री ने शीतकालीन पर्यटन को लेकर विस्तृत चर्चा की थी और राज्य सरकार इस दिशा में ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में विंटर टूरिज्म को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सीवर-पेयजल कार्यों पर आयुक्त सख्त, समयसीमा तय….

कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इसके बाद हिमनाद बैंड ने “छबीलो गढ़वाल, मेरो रंगीलो कुमाऊं”, “घुरघुरु उजाओ हैगो” जैसे लोकगीतों की प्रस्तुति दी। अल्मोड़ा और नैनीताल से जुड़े कलाकार ‘वॉयड’ ने सोलो रैप परफॉर्मेंस से युवाओं को आकर्षित किया। रात करीब 8:30 बजे प्रतिष्ठित पांडवाज़ बैंड की प्रस्तुति कार्निवाल का मुख्य आकर्षण रही, जिस पर दर्शक देर तक झूमते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  न्याय न मिलने से टूटे किसान सुखवंत, जिंदगी से हारकर की आत्महत्या.......

इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत, विधायक सरिता आर्या, पद्मभूषण अनूप साह, भाजपा नेता सुरेश भट्ट, दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एडीएम विवेक राय सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।