उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रूद्रपुर में आठ करोड़ की लागत से नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण शुरू….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – लंबे समय से प्रतीक्षित नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण कार्य आखिरकार मंगलवार को शुरू हो गया। महापौर विकास शर्मा ने भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। शुभारंभ मौके पर मिष्ठान वितरण और कार्यकर्ताओं ने नेताओं का स्वागत कर आभार जताया।

सात मीटर चौड़ी होगी सड़क, फुटपाथ और नाले भी बनेंगे

महापौर ने बताया कि करीब आठ करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इंदिरा चौक से अटरिया मोड़ तक सड़क दोनों ओर सात-सात मीटर चौड़ी होगी। साथ ही जल निकासी के लिए नाले, पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ और सड़क सौंदर्यीकरण की भी व्यवस्था होगी। सड़क के दोनों ओर पेड़ लगाए जाएंगे और बैठने की भी सुविधा होगी।

जाम से मिलेगी निजात

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

चौड़ीकरण पूरा होने पर सड़क छह लेन की हो जाएगी, जिससे शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी। इंदिरा चौक और डीडी चौक पर लेफ्ट कट व्यवस्थित रूप से बनाए जाएंगे, जिससे यातायात सुगम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी

सर्वे और नपाई के बाद कई जगह अतिक्रमण हटाया गया है। चौड़ीकरण की जद में आने वाली नगर निगम, पोस्ट ऑफिस और बीएसएनएल की दीवारें भी हटाई जाएंगी।

स्मार्ट सिटी की दिशा में कदम

महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी और उत्तराखंड का मॉडल शहर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में काशीपुर बाईपास का चौड़ीकरण भी किया जाएगा, फिलहाल त्योहारों को देखते हुए उसे दीपावली के बाद शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….

नेताओं ने जताई खुशी

जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि हाईवे का चौड़ीकरण शहरवासियों और पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात है। धामी सरकार में विकास की गति थमने नहीं दी जाएगी।