नैनीताल – नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में गुलदार द्वारा एक महिला की हत्या ने पूरे इलाके में चिंता और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं। खुटियानाला निवासी 35 वर्षीय गंगा देवी को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। यह अल्प समय में तीसरी घातक घटना है, जिससे स्थानीय ग्रामीण भय और असुरक्षा महसूस कर रहे हैं।
घटना स्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर ग्रामीणों को गंगा देवी का आधा खाया हुआ शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस, वन विभाग और राजस्व टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार तीन महिलाओं की हत्या से गांव में तनाव और आक्रोश व्याप्त है। इससे पहले, 26 दिसंबर को धारी के दीनी तल्ली में हेमा बरगली को और 30 दिसंबर को खन्स्यु के चमोली गांव में एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।

वन विभाग ने गुलदार की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और जंगल के आसपास अकेले न जाने की चेतावनी दी है। स्थानीय लोग वन विभाग से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं, ताकि आगे और किसी अनहोनी से बचा जा सके।

