उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

नैनीताल हादसा: अंधेरे में गूंजती रहीं चीखें, SDRF ने बचाई 7 पर्यटकों की जान चालक की हालत गंभीर….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले के रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात एक पर्यटक वाहन हादसे का शिकार हो गया। ग़ाज़ियाबाद से आए पर्यटकों की XUV 700 (नं. UP14 FK 1616) गहरी खाई में जा गिरी। रात के सन्नाटे में गूंजती चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और तुरंत पुलिस व SDRF को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता केस में जांच तेज, उर्मिला सनावर से एसआईटी की लंबी पूछताछ….

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अंधेरा और खड़ी ढलान होने के बावजूद जवानों ने हिम्मत नहीं हारी। सब इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में SDRF टीम ड्रैगन लाइट और उपकरणों के साथ खाई में उतरी।

नीचे पहुंचकर टीम को XUV बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली, जिसमें कुल सात लोग फंसे हुए थे। रात के अंधेरे में मुश्किल भरे रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया और एम्बुलेंस से रामगढ़ अस्पताल भेजा गया।

घायलों में शामिल हैं —

यह भी पढ़ें 👉  समस्या जिस स्तर की, समाधान भी उसी स्तर पर: जिलाधिकारी….

14 वर्षीय निष्ठा, 8 वर्षीय शमा, 7 वर्षीय लविया, नितिन, वाहन चालक सचिन, कंचन और 35 वर्षीय रुचि। सूत्रों के अनुसार, चालक की स्थिति गंभीर बताई गई है, जबकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अब नहीं अटकेगी किसानों की मक्का बिक्री, ड्रायर सुविधा से नमी समस्या होगी दूर….

स्थानीय पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा सड़क पर अचानक वाहन का नियंत्रण खोने के कारण हुआ बताया जा रहा है।